अब मौत के बाद शव को ले जाने के लिए परेशानी नहीं झेलनी होगी । निर्धन, बेसहारा मरीजों को व दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में एम्बुलैंस आदि सहायता प्रदान करना । शव को एक स्थान से गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए शव वाहन सहायता प्रदान करना । संगठन की इस अनूठी पहल व इस सेवा को एडीएम सिटी व शहर विधायक ने सराहा है। इसकी सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है ।