1991-92 से लावारिस मृतक प्राणियों की मोक्ष प्राप्ति हेतु अस्थि विसर्जन, पिंडदान, तर्पण आदि करना l श्मशान घाटों का सौदर्यकरण करना I संगठन की इस अनूठी पहल व इस सेवा को एडीएम सिटी व शहर विधायक ने सराहा है। इन्होंने कहा कि यह सेवा गरीबों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।
